सबसे अच्छा शैम्पू कंडीशनर कौन-सा है? Best Shampoo Conditioner in India

बालों की समस्याओं से ठीक करने के लिए हम अक्सर शैम्पू और कंडीशनर लगाते हैं। Shampoo तो लगभग सभी महिलाएँ लगाती ही हैं, लेकिन conditioner के बारे में कई लोगों को जानकारी ही नहीं है। तो आइए जानते हैं कि Sabse Achha Shampoo Conditioner कौन-सा रहता है?

सबसे अच्छा शैम्पू कंडीशनर कौन-सा है?

सभी लड़कियों की बालों का बनावट अलग-अलग होता है, तो जाहिर-सी बात है कि सभी को अलग-अलग शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे जिन लोंगों की खोपड़ी सुखी (Scalp dry) होती  है, उनकें बाल ऑयली होते हैं। Dryness की वजह से स्कैल्प पर मौजूद आयल ग्लैंड तेल निकालना शुरू कर देती है, जिससे बाल तेलीय दिखने लगते हैं।

कई महिलाएं बाल ऑयली होने की वजह से conditioner को नजरंदाज करने लगती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे बालों में कंडीशनर को बालों के निचले हिस्से में लगाना चाहिए और वह भी स्पेरिंग की तरह बालों को घुमाघुमा कर अच्छे से कंडीशनर को लगाना चाहिए।

मुलायम और पतले बालों के लिए शैम्पू कंडीशनर

बालों का बनावट (texture) के अनुसार सही शैम्पू नहीं मिलने या फिर आनुवंशिकता की वजह से महीन हो जाता है। ऐसे बालों के लिए हल्के और वाल्युमाईजिंग फार्मूला बेस्ट कंडीशनर बेहतर विकल्प साबित होते हैं।

कंडीशनर खरीदते वक्त ध्यान रखें कि उसमें बायोटिन, कैफीन, पैन्थेनोल और Ammonia acid जैसे तत्वों का इस्तेमाल न किया गया हो। साथ ही ऐसे बालों में कंडीशनर को क्राउन एरिया में लगने से बचना चाहिए और जड़ों से लगभग दो इंच बाल छोड़कर लगाना चाहिए।

घुंघराले बाल के लिए कंडीशनर

इस तरह के बालों में Moisturizer युक्त कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बालों को शाइनिंग और पोषण दोनों मिलता है। ऐसे बालों के लिए कंडीशनर चुनते समय ध्यान दें कि उसमें प्रोटीन जरुर शामिल हो। इसके अलावा बटर, olive oil,और ग्लिसरीन युक्त कंडीशनर भी Sabse Best Conditioner साबित होते हैं। ये बालों में hydration को बनाये रखते हैं।

मोटे बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर

यदि आपके बाल मोटे और कड़े टेक्सचर वाले हैं, तो उन्हें मुलायम बनाने के लिए एवोकाडों का तेल और सोया मिल्क जैसे पदार्थ  युक्त कंडीशनर का उपयोग करें। ये तत्व ऐसे बालों को सुन्दर और सिल्की बनाये रखता है।

Leave a Comment