CDPO ka Full Form in Hindi/ CDPO ऑफिसर कैसे बनें ? CDPO Officer बनने के लिए योग्यता

आप सभी सीडीपीओ ऑफिसर (CDPO) नाम से परिचित होंगे, जो आंगनवाडी केन्द्रों की पर्यवेक्षण/जाँच करता है. सीडीपीओ का मुख्य कार्य नवजात शिशुओं के भरण पोषण एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टस् को देखना, साथ हीं बच्चों को कुपोषण रहित रखने के उपाय तैयार करने होते हैं. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि CDPO Kya Hota Hai?  तो आज हम जानेंगे CDPO ka Full Form क्या होता है? CDPO Officer Kaise Bane?

CDPO ka Full Form in Hindi

CDPO का पूरा नाम है Child Development Project Officer होता है. जिसे हिन्दी में ‘बाल विकास परियोजना अधिकारी‘ कहा जाता है.

CDPO Officer के कार्य 

  • एक CDPO का मुख्य कार्य होता है, नवजात बच्चों से संबंधित समस्याओं को सुलझाना एवं उन्हे कुपोषण मुक्त रखने के लिए जागरूकता फैलाना.
  • इसका मुख्य उद्देश्य है देश के सभी बच्चों का सही से विकास हो सके.
  • बाल विकास परियोजना के तहत 6 वर्ष के कम के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोषक तत्वों के उपलब्ध करवाना.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरूकता की कमी एवं पोषक भोजन की दुर्लभता के कारण इन क्षेत्रों में कुपोषण का दर बहुत अधिक है.
  • कुपोषण की बढती दर को संतुलित करना सीडीपओ का काम है.
  • यह भी सुनिश्चित करना होता है कि कोई बच्चा कोई रोग से ग्रसित तो नहीं, ऐसी स्थिति में इनका रोग निवारण करना.
  • राज्य की शिशु मृत्यु दर को कम करना भी इनकी जिम्मेवारी होती है.

CDPO Officer Kaise Bane?

  • CDPO Officer बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक डिग्री (Graduation) होगा.
  • उसके बाद सीडीपीओ भर्ती परीक्षा के आवेदन करना होगा.
  • राज्य लोक सेवा आयोग (state PSC) सीडीपीओ की भर्ती के लिए आवेदन जारी करती.
  • जब आवेदन निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • और Public Service Commission (लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रैंक के आधार पर सीडीपीओ ऑफिसर का पद मिलता है.

CDPO Officer बनने के लिए योग्यता

  •  किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) होना चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र की छूट मिलती है.

चयन प्रक्रिया- CDPO ka Selection कैसे होता है? 

Prelims (प्रारम्भिक परीक्षा ), Mains (मुख्य परीक्षा) और Interview (साक्षात्कार) के माध्यम से सीडीपीओ का चयन होता है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होता हैं, जो लिखित होता है. प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है. अगर आप मुख्य परीक्षा को भी पास कर लेते हैं, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो की इस परीक्षा का अंतिम चरण होता है.  इंटरव्यू के बाद आपका फाइनल रिजल्ट जारी होगा. और अगर आप इंटरव्यू  भी पास कर लेते हैं, तो रैंक के आधार पर CDPO Officer के पद पर नियुक्ति होगा.

एग्जाम पैटर्न- CDPO exam ka Syllabus

Prelims Exam

General Knowledge and General Awareness
  • National News (current).
  • International issues.
  • Also, Scientific observations.
  • Indian Culture.
  • History of India.
  • National Dance.
  • Handicrafts.
  • Tribes.
  • Besides, Artists.
  • Tourism spots of Historical Importance
  • Geography of India.
  • Economic issues in India.
  • Countries and Capitals.
  • Science and innovations.
  • World organizations.
  • Famous Places in India.
  • Books and Author.
  • New inventions.
  • Political Science.
  • About India and its neighboring countries.
  • The National Current Affairs, as well as, the International current affairs.
  • Important Dates.
  • Also, Music & Literature.

Mains Exam

General Hindi
  • Fill in the Blanks
  • Correction of Sentences
  • Idioms and Phrases
  • Grammar
  • Antonyms & Synonyms
  • Vocabulary
  • Error Detection
General Studies Paper-I
  • Economics
  • Geography
  • Current Affairs
  • Reasoning and Mental Ability.
General Studies Paper-II
  • Women Development & Empowerment
  • Child and Law
  • Importance of Early Childhood Years
  • Prenatal Development
  • Development
  • Development Programs
  • Political Participation
  • Child – Welfare, Labor & Abuse
  • Major Institutes and Schemes in the Field of ECCE
Optional Subjects
Home Science
  • Environmental Studies.
  • Physics.
  • Chemistry.
  • Biology
Psychology
  • Adjustment and Stress
  • Social Behavior
  • Application of Psychology
  • Perception
  • Learning
  • Memory
  • Cognition and Language
  • Intelligence and Aptitude
  • Introduction to Psychology
  • Methods in Psychology
  • Quantitative Analysis
  • Physiological Psychology
  • Development of human behavior
  • Motivation and Emotion
  • Personality

इसे भी पढ़ें :- NET Exam Kya Hota Hai? नेट एग्जाम पास करने फायदे 

Leave a Comment