EV Car Full Form: EV Meaning in Hindi

आज के समय में पेट्रोल और डीज़ल के दाम जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, लोग अब दूसरे ऑप्शंस की तरफ़ जा रहे हैं। सड़क पर आपको कई सारे ऐसे कार और बाइक चलते हुए मिल जाएँगे जो पेट्रोल और डीज़ल से नहीं, बल्कि बैटरी से चलती हैं। और आपको तो पता ही है कि बैटरी को हम बिजली से चार्ज कर सकते हैं, इस तरह इस तरह की गाड़ियाँ काफ़ी प्रचलन में आ रही हैं।

EV Full Form

EV का full-form होता है Electric Vehicle. जो कार, बाइक या अन्य गाड़ियाँ बैटरी से चलती हैं, उन सभी को हम EV यानी इलेक्ट्रिक व्हिकल कहते हैं। इस नाम के पीछे कारण यह है कि इनमें इस्तेमाल होनेवाली बैटरी बिजली से चार्ज होती हैं, जिससे पेट्रोल और डीज़ल जैसे ईंधन से हम अपनी निर्भरता ख़त्म कर सकते हैं।

बाज़ार में जो मौजूदा गाड़ियाँ हैं, अभी उनमें internal combustion engine होता है। इनकी तुलना में EVs electric motors से चलती हैं और चूँकि बैटरी का प्रयोग होता है तो ये गाड़ियाँ काफ़ी शांत होती हैं, और सबसे ज़रूरी बात कि सामान्य गाड़ियों की तरह ये धुआँ भी नहीं छोड़ती हैं जो पर्यावरण की नज़र से काफ़ी अच्छी बात है।

EV Car Price in India

भारत में कई कम्पनियों ने अपनी-अपनी EV Cars launch की हैं, जैसे कि Tata Nexon EV, Tata Tigor EV, MG ZS EV, Hyundai Kona Electric, etc. इन सभी में से Tata Nexon EV सबसे लोकप्रिय EV Car है जिसकी क़ीमत शुरू होती है लगभग 15 लाख रुपए से, और टाटा ने अभी दूसरी कार भी लॉंच कार दी है Tata Tigor EV वो भी अब लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है।

EV बाज़ार अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और कई नई कम्पनियाँ भी इस क्षेत्र में आ रही हैं। Entry-level EV Cars तो अभी कई सारी आ गई हैं, इसके अलावा जो महँगी गाड़ियों के ब्रांड है, जैसे Audi, BMW, Jaguar, Mercedes Benz, etc. वो भी अपनी-अपनी electric cars launch कर रही हैं। तो आनेवाले कुछ वर्षों के बाद आपको लगभग हर जगह एक-दो EV Cars तो देखने को मिल ही जाएँगे।

EV Cars ke Phayde

  • EV Car बैटरी से चलती हैं जो हमें पेट्रोल और डीज़ल पर निर्भर नहीं रहना होगा।
  • यह गाड़ियाँ धुआँ नहीं छोड़ती हैं, जो पर्यावरण के लिए काफ़ी अच्छी बात है।
  • इलेक्ट्रिक वाहन ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करती हैं, सड़क पर शांति से आप चल सकते हैं।
  • लोगों को ईंधन पर जो पैसे खर्च करने पड़ते हैं, उसमें बचत होगी।
  • एक बार EV कार ख़रीदकर आप लगभग 7-10 साल तक निश्चिंत होकर इसका प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tata IPL se Paise Kaise Kamaye?

Leave a Comment