Extracurricular Activities in Hindi: अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाँ के फ़ायदे

Extracurricular Activities के नाम ही यह स्पष्ट है कि extra यानि अतिरिक्त और curricular मतलब पाठ्यक्रम। एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी का मतलब है कि आप स्कूल, कॉलेज के पाठ्यक्रम यानि सिलेबस के अतिरिक्त अन्य कार्यों में कितना हिस्सा लेते रहे हैं।

इन गतिविधियों का मतलब केवल स्पोर्ट्स या म्यूजिक में अच्छा होना ही नहीं होता। इसके अलावा भी कई अन्य रचनात्मक गतिविधियां शामिल होती हैं। आइए जानते हैं अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाँ के फ़ायदे।

Extracurricular Activities in Hindi

Extra Curricular Activities आपके व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में सहायक होती हैं। यह आपको सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखती क्योंकि किसी भी कंपनी या संगठन में काम करते हुए आपको एक टीम के साथ काम करना होता है। ऐसे में समूह में शामिल होना और उनके साथ व्यवहार करने वाली चीजें आपको किसी पाठ्यक्रम या कॉलेज में सिखाई नहीं जा सकती।

ये चीजें आप समूह कि गतिविधियों में शामिल होकर ही सीखते हैं। Technical Skill या काम तो आपको सिखाया जा सकता है, लेकिन इस तरह के Soft Skill सिखाने की कोई ट्रेनिंग नहीं दी जा सकती।

अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाँ के फ़ायदे

एक कहावत काफ़ी लोकप्रिय है कि खेलोगे-कूदोगे होगे ख़राब, पढोगे-लिखोगे बनोगे नवाब। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि आम तौर पर ये माना जाता है कि जो लोग पढाई के आलावा अन्य गतिविधियों में शामिल होते हैं। उनकी पढाई पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जबकि सच्चाई ये है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से आपके मस्तिष्क का पूर्ण विकास होता है।

  • Extracurricular Activities में भाग लेने के साथ जब आप पढाई पर भी ध्यान देते हैं, तो आप न सिर्फ दूसरों के साथ संपर्क बनाने की कला और Human Behaviour को समझते हैं, बल्कि Time Management के बारे में भी सीखते हैं।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात है आपकी आत्म-संतुष्टि। इससे आपको यह पता चलता है कि आप अपने शौक को लेकर कितना जूनून रखते हैं। क्योंकि जब आप कॉलेज या नौकरी के साथ अपना कोई शौक भी पूरा करते है, तो इससे न सिर्फ आप नयी स्किल सीखते हैं, बल्कि यही स्किल जॉब तलाशने के दौरान आपको दुसरे सामान्य उम्मीदवारों से बेहतर भी साबित करती है।
  • अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों के दौरान आप समूह का हिस्सा होते हैं या उसे लीड कर रहे होते हैं। ऐसे में आप न सिर्फ टीम के साथ काम करना सीखते हैं, बल्कि इससे दूसरों साथ व्यवहार करने की कला और आपकी communication skill का भी बेहतर विकास होता है।
  • जो स्टूडेंट्स Extracurricular activities में हिस्सा लेते रहे हैं वो शुरू से ही पढाई और शौक के बीच संतुलन बनाना सीख जाते हैं।
  • अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों के दौरान सीखे गए skills और experience पर पूछे जानेवाले प्रश्नों के समुचित जवाब देने में किसी भी स्टूडेंट की मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: Dual Degree क्या होता है?

Leave a Comment