Jharkhand e-Pass Kaise Banaye? ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों, कोरोना महामारी को बढ़ते देख राज्य सरकार ने लोगों के ऊपर घरों से बाहर निकले पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में आप बहुत जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकल सकते हैं, जिसके लिए आपको e-Pass बनाना होगा।

झारखण्ड सरकार में अपने राज्य में 16 से 27 मई तक e-Pass अनिवार्य कर दिए है। ताकि लोग सिर्फ जरुरी कामों से ही घर से बाहर कदम रखें। अगर आप सब्जी लेने भी जा रहे हैं तो आपके पास e-Pass होना अनिवार्य है। अगर आप बिना e-Pass के घर के बाहर पकड़े गए तो इसके लिए आपको जुर्माना भी देना होगा। तो अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की  e-Pass Kaise Banaye? e-Pass ke Liye Koun Koun Apply Kar Skata Hai? तो जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Jharkhand e-Pass Kaise Banaye?

  • सबसे पहले आपको epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करना पड़ेगा।
  • फिर एक्टिव मोबाइल नंबर को दो बार रजिस्टर्ड करने का ऑप्शन आएगा, जिसे रजिस्टर्ड करना होगा।
  • इसके बाद आपको पास वर्ड सेट करना जो भी आप पास वर्ड रखना चाहते हैं।
  • पासवर्ड बनाने के लिए एक पॉलिसी बनाई गई है। यानी पासवर्ड में आपको एक कैपिटल लेटर, एक लोवर केस लेटर, एक न्यूमेरिक नंबर (0-9) और एक स्पेशल
  • कैरेक्टर रखना अनिवार्य होगा। उदाहरण के लिए आप इस तरह से पासवॉर्ड सेट कर सकते हैं। Rajesh@123
  • अब आपको पुनः पासवर्ड कंफर्म करने का विकल्प मिलेगा , जिस पर आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड डालना होगा।
  • फिर आपके सामने झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा।
  • जहाँ पर फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन खुल जाएगा।
  • पर्सनल जानकारी और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी देनी होगी।
  • डॉक्यूमेंट के लिए आपको वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन दिया गया है।
  • जो भी डॉक्यूमेंट आप सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर डालना होगा।
  • पर्सनल जानकारी देने के बाद आपके पास ई-पास का विकल्प आएगा।
  • इतना कुछ करने के बाद अब आपको चुनना है कि आप किस प्रकार का e-Pass जारी करना चाहते हैं।
    जैसे- * झारखंड से बाहर जाना चाहते हैं।
    * झारखंड के ही किसी जिले में यात्रा करना चाहते हैं।
    * अपने ही जिले की किसी दूसरी जगह पर जाना चाहते हैं।
    * क्या आप जाकर वापस भी आएंगे। ये भी बताना होगा।

Jharkhand e-Pass बनाने के लिए कितना पैसा लगता है ?

झारखंड सरकार द्वारा e-Pass बनाने के लिए कोई भी रकम नहीं लिया जा रहा है, यह बिल्कुल निःशुल्क है। परिवहन आयुक्त ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि अगर किसी ने e-Pass उपलब्ध कराने को लेकर आम लोगों से राशि की मांग की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

E Pass ke Liye Koun Koun Apply Kar Skata Hai?

ई-पास केवल जरूरी सर्विस देने वालों को ही जारी की जाएगी, जिसमें ग्रोसरी, मीट, मिल्क या फूड सर्विस, बैंक, एटीएम, इंश्योरेंस, मीडिया, टेलीकॉम, आईटी, डिलीवरी, एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोल पंप, प्राइवेट सिक्योरिटी, कोल्ड स्टोरेज से जुड़े लोग शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन लेने जाने वाले लोग भी ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

तो कुछ इस प्रकार आप झारखंड लॉकडाउन में जरुरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने के लिए e-Pass बना सकते हैं। इसके बारे में अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल हो, तो आप comment करके बता सकते हैं। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें: FASTag Kya Hai? FASTag Kaise Banaye?

Leave a Comment