LinkedIn Account Delete Kaise Kare? How to Delete LinkedIn in Mobile?

LinkedIn एक ऐसा सोशल मीडिया साइट है, जो ख़ासकर professionals के लिए बनाया गया है। इसमें आप अलग-अलग कम्पनी के लोगों से जुड़ सकते हैं, बातें कर सकते हैं, अपने skills को लोगों को दिखा सकते हैं, जॉब ले सकते हैं, और अगर आपकी कोई कम्पनी है तो आप hiring भी कर सकते हैं। लेकिन कई बार हम किसी सोशल मीडिया को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, और अपना अकाउंट हटाना चाहते हैं। तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि LinkedIn Account Delete Kaise Kare?

किसी भी साइट से अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको एक बार अच्छे-से जरुर सोच लेना चाहिए क्योंकि डिलीट करने के बाद यदि आप फिर से कभी उस सोशल मीडिया को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको नया profile बनाना होगा, और फिर से अपने followers बढ़ाने होंगे।

LinkedIn Account Delete Kaise Kare?

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में LinkedIn App को Open करें।
  • उसके बाद आपको Profile में चले जाना है। ऊपर आपको प्रोफाइल का विकल्प मिल जाएगा।
  • जैसे आप प्रोफाइल बटन में क्लिक करेंगे उसके बाद आपको नीचे Settings में चले जाना है।
  • अब आपको सबसे ऊपर में ही Account Preferences का विकल्प मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल के आ जाएगा वहाँ पर आपको Close Account दिख जाएगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • इतना कुछ करने के बाद अब आपके सामने एक नोटिस खुल के आ जाएगा जिसमें आपको कहा जाएगा की “आप के LinkedIn Account के साथ-साथ सभी डाटा को भी डिलीट किया जा रहा है, इसके लिए क्या आप सहमत है” ये पढ़ने के बाद आपको नीचे Continue पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको बताना होगा की आप किस कारण से LinkedIn Account को डिलीट करना चाहते हैं। तो नीचे आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएँगे। अगर आप जिस कारण से डिलीट करना चाहते हैं वो कारण विकल्प में नहीं है तो आप Other में क्लिक करके बॉक्स में कारण लिख देना है।
  • कारण बताने के बाद Next पर क्लिक कर दें।
  • Next करने के बाद आपको अपना LinkedIn Account का Password डाल देना है।
  • पासवर्ड डालने के बाद नीचे आपको एक छोटा सा बॉक्स मिलेगा। यदि आप चाहते हैं कि LinkedIn से आने वाली सभी मेसेज को बंद कर दिया जाए तो आपको बॉक्स में क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद नीचे Done बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब अंत में आपके सामने एक पेज खुल के आ जाएगा उसमे LinkedIn की तरफ एक मेसेज आएगा की “LinkedIn Account Delete करने की request ले लिया गया है।
  • अब कुछ दिनों में आपका LinkedIn account permanently delete हो जाएगा।

अगर आप कम्प्यूटर से अपना लिंक्डइन अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया लगभग मोबाइल जैसा ही रहेगा। बह वहाँ पर आपको किसी web browser में LinkedIn साइट ओपन करना होगा। उसके बाद उसमें भी Settings में जाकर आप काफ़ी आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: LinkedIn se Paise Kaise Kamaye?

Leave a Comment