फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएँ? Facebook Page Monetization in Hindi

YouTube के अलावा, आज के समय में लोग Facebook पर भी काफ़ी videos देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Facebook Page Monetize Kaise Karte Hai? जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना। अब Facebook Page Monetization भी आ चुका है, और आप फेसबुक से भी काफ़ी अच्छा-ख़ासा कमाई कर सकते हैं।

Facebook Page se Paise Kamane ke Tarike कई सारे हैं, बस आपको नियमित रूप से valuable content पोस्ट करते रहना है। काफ़ी सारे लोग अक्सर इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि किस तरह का कोंटेंट बनाना चाहिए? तो मैं आपको बता दूँ कि आपका जिस भी topic में रुचि है, और आप जिस तरह का भी content create कर सकते हैं; हर किसी के लिए audience है। एक बार अच्छे-से सोचिए, और फिर शुरू कीजिए तो regular रहिए।

Facebook Page Monetization Kaise Kare?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook page monetization enable करना होगा, जिसके बाद आपके videos पर in-stream ads आएँगी और वहाँ से आप online earning कर सकते हैं। इसके लिए आपको FB Watch पर videos upload करने होंगे, और 10,000 followers के बाद monetisation ON हो जाता है।

  • 10,000 followers होने के साथ ही आपके द्वारा अपलोड किए गए 3 minute से ऊपर के videos पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 1-minute views हो जाते हैं, तो आपका facebook page monetization ke liye eligible हो जाता है।
  • फिर आपको अपना Facebook Creator Studio ओपन करना है, और बाईं तरफ Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अगर आपका page eligible है, तो वहाँ आपको in-stream ads का ऑप्शन दिखेगा।
  • In-stream ads ON करने के बाद आपको अपने bank account details देने होंगे, जहाँ पर facebook आपकी कमाई भेजेगी।
  • फिर आपके जितने भी पहले से videos हैं, और जो videos आप आगे डालने वाले हैं; सभी में ads चालू करके facebook se online earning काफ़ी आसानी से कर सकते हैं।

Facebook Page se Paise Kamane ke Tarike

  1. In-stream Ads: इसे enable करने के बाद आपके FB Watch videos पर ads आएँगे, और आप ad revenue से पैसे कमा सकते हैं। इसके द्वारा अपने facebook page ko monetize karne ka tarika तो मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है।
  2. Brand Collabs Manager: यदि आपके 1000 followers ही हैं, लेकिन post engagement काफ़ी अच्छा है, तो ऐसे brands से connect हो सकते हैं तो आपके साथ paid partnership करना चाहते हैं। Brand Collaboration के द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
  3. Fan Subscriptions: फेसबुक पेज पर 10,000 followers हैं, तो आप उनसे monthly subscriptions ले सकते हैं। इसके बदले आप उन्हें कुछ exclusive content दे सकते हैं, livestream कर सकते हैं। और इस प्रकार अपना एक fan-base/community बना कर भी facebook se money earn कर सकते हैं।
  4. Instant Articles: इसके लिए आपके पेज पर 1000 followers और एक blog website create करना होगा। अपने blog par instant articles approval लेने के बाद आप Facebook Audience Network के ads लगा सकते हैं। इसके बाद आप जो भी आर्टिकल फेसबुक पर share करेंगे, तो जब लोग अपने मोबाइल पर क्लिक करेंगे तो वो web browser में न खुलकर सीधा facebook app पर ही ओपन होगा। और वहाँ पर Google AdSense के नहीं, बल्कि FB Ads दिखेंगे और आप पैसे कमा सकते हैं।

Facebook se Paise Kamane ke Tarike

2021 me Facebook se Paise Kaise Kamaye?

Facebook page से पैसे कमाने के जो official ways हैं, उसके अलावा भी अलग-अलग monetization options से काफ़ी अच्छा-ख़ासा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको niche-specific यानी किसी खास टॉपिक पर अपना पेज बनाना होगा, और valuable content लगातार पोस्ट करते रहना होगा।

धीरे-धीरे जब लोग आपसे जुड़ेंगे, तो आप उन्हें अलग-अलग तरीक़ों से monetize कर सकते हैं। जैसे कि आप affiliate marketing कर सकते हैं, जिसमें बस आपको अपने niche से सम्बंधित products के buying links शेयर करने हैं। और जैसे ही कोई उस लिंक से ख़रीदारी करता है, तो आपको commission मिलेगा।

इसके अलावा आप facebook पर अपना personal brand बना कर, उन्हें online coaching सेवा दे सकते हैं। अगर आपकी कोई कम्पनी है, तो उसे promote करने भी अपने customers बढ़ा सकते हैं और indirectly आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। तो कई सारे तरीक़े हैं, बस आपको authentic और regular रहना है अपने content के साथ। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें: Freelancing se Paise Kaise Kamaye?

2 thoughts on “फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएँ? Facebook Page Monetization in Hindi”

Leave a Comment