Pay on Delivery Kya Hai? COD vs POD: Pay on Delivery Meaning in Hindi

Online Shopping के समय अक्सर हम Cash on Delivery (COD) ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं, जिससे हमें पहले पैसे नहीं देने पड़ते हैं। COD में ऑर्डर मिलने के बाद delivery boy को हम cash payment करते हैं। लेकिन कई e-commerce sites ने अब Pay on Delivery ऑप्शन भी शुरू कर दिया है।

Pay on Delivery Kya Hai?

Pay on Delivery ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में मौजूद एक payment option है, जिसको सेलेक्ट करने पर आपको payment तब करना है जब आपके पास आपका order आ जाए। यह Cash on Delivery से थोड़ा-सा अलग है, क्योंकि POD में आप cash के साथ-साथ delivery boy की मौजूदगी में ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

अगर आप किसी Online Shopping के दौरान POD Payment Method सेलेक्ट करते हैं, तो आपको बहुत ही आसानी होगी। जैसा मैंने बताया कि आपका order जब आपके घर पर आ जाये, तब आपको money pay करना है। इस method में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं। आपको जो सुविधाजनक लगे, उस तरीके से आप पैसा pay कर सकते हैं।

  • E-wallet या UPI से pay कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास Net banking है, तो आप Order delivery के समय ही Net Banking के माध्यम से Delivery boy को pay कर सकते हैं।
  • Delivery boy के पास अगर POS (Point of Sale) Machine है, तो आप अपने Debit Card, Credit Card या ATM Card Swipe करके भी order delivery time ही अपना पैसा pay कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही अगर आपने Amazon से order किया है और आपके पास Amazon Pay Balance है, तो आप उससे भी pay कर सकते हैं।

COD vs POD in Hindi

Cash on Delivery और Pay on Delivery दोनों का काम एक ही है, online order delivery time पैसे pay करना। लेकिन, Cash on Delivery payment method में आपको cash ही देना होता है। वहीं दूसरी ओर, Pay on Delivery method में आप अपने सुविधाजनक तरीके से pay कर सकते हैं।

POD में आप चाहें तो cash भी दे सकते हैं। इसके अलावा आपको और भी अतिरिक्त विकल्प मिल जाते हैं। जैसे कि Net Banking, Credit Card and Debit Card Swipe on POS Machine, Amazon Pay, etc. एक जरुरी बात, मैंने जो भी additional payment methods बताए हैं; तो वो पहले आपको delivery boy से पूछ लेना है।

अगर किसी एक विशेष प्रोडक्ट में Net Banking POD Method आप्शन नहीं है, तो जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसलिए, आप एक बार delivery boy से पूछ लीजिये कि वे किस तरह payment लेंगे।

इसे भी पढ़ें: e-RUPI Kya Hai?

Leave a Comment