अगर आप business के बारे में थोड़ा भी रुचि रखते हैं, तो कभी-न-कभी startup के बारे में सुना ही होगा। वैसे businesses जो थोड़े innovative & scalable होते हैं, उन्हें हम startups कहते हैं। और आज हम बात करेंगे कि Startup India Kya Hai?
स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम से देश की युवा पीढ़ी को सचमुच अपने बेहतर भविष्य को लेकर सुनहरी उम्मीद जगी है। 15 अगस्त, 2015 को लाल क़िले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘Start-up India, Stand-up India‘ का नारा दिया था। तब से इसके बारे में काफ़ी चर्चा हो रही है।
Startup India Kya Hai?
स्टार्ट-अप इंडिया उद्यमिता (entrepreneurship) को प्रोत्साहित करने का एक प्रोग्राम है, जिसमें new businesses & startups को अलग-अलग तरीक़े से मदद किया जाता है ताकि वे आगे बढ़ सकें और एक सफल कम्पनी बना सकें।
सरकार के इस योजना के तहत आप अपना startup शुरू कर सकते हैं, mentorship & funding ले सकते हैं, इससे जुड़ने के बाद बैंक भी आपको जल्दी loans दे देंगी, और आपको income tax में भी राहत मिल जाती है। इस प्रकार के कई सारे benefits of startup India program हैं, जो आपको अपने स्टार्ट-अप को आगे ले जाने में मदद करती है।
Benefits of Start-up India in Hindi
यह तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि Startup India Kya Hai? अब हम इसके कुछ फ़ायदों के बारे में बात करते हैं, जो आप जैसे young entrepreneurs इसका लाभ लेकर अपने स्टार्ट-अप को सफल बना सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत युवा अपना उद्यम लगा सकेंगे।
- ‘स्टार्ट अप’ के माध्यम से दक्ष युवा रोज़गार की तलाश में भटकने के बजाय रोज़गार देने वाले बन जाएँगे।
- अगर आपको funding की जरुरत पड़ती है, तो दस हजार करोड़ का dedicated fund startup funding के लिए निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत नए उद्यमियों को पहले तीन साल तक आय पर कोई आयकर (Income Tax) नहीं देना होगा। इससे आप अपने business growth पर फ़ोकस किए रहेंगे।
- नए bankruptcy विधेयक के अंतर्गत 90 दिन के भीतर स्टार्ट-अप बंद करने में कोई अड़चन नहीं होगी।
- सबसे खास बात है कि आप एक government recognized startup बन जाएँगे, जिसके अपने ही कई फ़ायदे हैं।
इसे भी पढ़ें: Business me Online Payments Accept Kaise Kare?
Startup Ecosystem in India
विश्व के बड़े-बड़े देशों में ही नहीं, बल्कि आज के समय में भारत भी कई सारे innovative & million-dollar startups को जन्म दे रहा है। पहले के जैसा युवा पीढ़ी अब सिर्फ पढ़ाई-डिग्री और नौकरी तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि सब creators बनना चाहते हैं। अपना खुद का कम्पनी शुरू करना चाहते हैं, तो लोगों को रोजगार देना चाहते हैं।
यूँ कहें तो Indian Startup Ecosystem अभी बूम हो रहा है, और जो सरकार का ये Startup India स्कीम है उससे कई सारे young entrepreneurs को लाभ मिल रहा है। तो यदि आप भी इसके तहत register करते हैं, तो फिर फ़ायदे तो मैंने अभी आपको बता ही दिए।
असल में देश में आज युवा बेरोज़गार है। केंद्रीय सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है कि किस प्रकार युवाओं को जीविका के साधन उपलब्ध करवाए जाएँ। नौकरियाँ बहुत काम हैं। कम्प्यूटरीकरण के बाद मानव-शक्ति का उतना प्रयोग नहीं होता, जितना पहले होता था। इसी से युवा यदि अपना व्यवसाय या उद्योग चलाएँ तो वे बेरोज़गार नहीं रहेंगे।
स्टार्ट अप इंडिया उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम है। प्रायः छोटे उद्यमी सफल नहीं हो पाते, अतः इस योजना में उनका विशेष ध्यान रखा जाएगा। और आज के समय में जहाँ गाँव-गाँव में इंटरनेट क़ी सुविधा हो, ऐसे में technology का यूज़ करके कई सारे लोग startups launch कर रहे हैं। देखते हैं भविष्य में भारत में startups का क्या हाल रहता है? वैसे आपको क्या लगता है, नीचे कॉमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद!