अंकिता अग्रवाल कौन है? UPSC Topper Ankita Agarwal Biography in Hindi (IAS Topper AIR 2)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा संचालित किया जानेवाली सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है, और इसे पास करने के बाद आप IAS अधिकारी बनते हैं। Civil Services Examination 2021 का final result यूपीएससी ने जारी कर दिया है, जिसमें श्रुति शर्मा प्रथम टॉपर हैं और दूसरे नम्बर पर हैं अंकिता अग्रवाल।

और आज आप UPSC Topper Ankita Agarwal Biography & Success Story के माध्यम से जानेंगे कि आईएएस अंकिता अग्रवाल कौन हैं? और इन्होंने आख़िर किस तरह से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की जिससे आज ये Civil Services Exam में All India Rank 2 के साथ सफलता प्राप्त की हैं।

अंकिता अग्रवाल कौन हैं?

अंकिता अग्रवाल सिविल सेवा परीक्षा 2021 की दूसरी टॉपर हैं और उनका ख़्वाहिश है कि उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में और वो एक IAS Officer बनकर देश की सेवा करें। परीक्षा फ़ॉर्म में अंकिता ने service preference में पहले IAS रखा है और दूसरे नम्बर पर IPS, और cadre preference में पश्चिम बंगाल। उन्हें विश्वास है कि वो एक आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा अच्छे-से करेंगी।

UPSC Topper Ankita Agarwal Biography

IAS Topper Ankita Agarwal यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर काफ़ी खुश हैं और खुद के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। अंकिता अग्रवाल के पिताजी एक businessman हैं और इनके जन्म के बाद ही वे बिहार से पश्चिम बंगाल आ गए थे, और वर्तमान में इनका पूरा परिवार बंगाल में ही रहता है।

अंकिता अग्रवाल ने St. Stephan’s College से वर्ष 2017 में Economics Honours के साथ अपनी Graduation की है। फिर एक वर्ष तक इन्होंने Dalberg नाम के एक प्रसिद्ध consulting firm में जॉब भी किया, और उसके बाद जॉब छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।

IAS Topper Ankita Agarwal Success Story

यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल जब कॉलेज में थीं तो उन्हें बिलकुल भी आइडीया नहीं था कि आख़िर उन्हें अपने जीवन में करना क्या है? पहले तो उन्हें लगा कि corporate sector में नौकरी करना ही सही रहेगा, लेकिन कॉलेज के अंतिम वर्ष में उनका मन सिविल सेवा की ओर काफ़ी आकर्षित होने लगा था।

लेकिन कॉलेज ख़त्म होते ही इन्होंने तुरंत सिविल सेवा की तैयारी में अपना समय नहीं दिया, बल्कि एक साल तक कन्सल्टिंग के क्षेत्र में ही काम किया और फिर जॉब छोड़ने के बाद UPSC Preparation की शुरुआत करी और आज 2022 में अंकिता अग्रवाल All India Rank 2 के साथ UPSC Topper बन चुकी हैं।

इन्होंने service preference में पहले नम्बर पर IAS रखा है और दूसरे नम्बर पर IPS, और cadre preference में West Bengal क्योंकि ये खुद बंगाल से हैं और ये चाहती हैं कि इनका परिवार जहाँ रहता है वहाँ ये काम करें। ज़ेड़हिंदी की पूरी टीम की ओर से अंकिता अग्रवाल को यूपीएससी टॉपर बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई और हम उम्मीद करते हैं एक सफल आईएएस अधिकारी बनकर अंकिता जी देश की सेवा अच्छे-से करेंगी।

इसे भी पढ़ें: IAS Officer Kaise Bante Hai? Full Process

Leave a Comment