विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग़ झारखण्ड का एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है जिसमें लाखों विद्यार्थी हर साल दाख़िला लेते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। अगर आप भी VBU में B.A. या M.A. के स्टूडेंट हैं, तो आज आप जानेंगे कि VBU Semester 1 Result Kaise Dekhe? सेमेस्टेर 1 ही नहीं, बल्कि Semester 2, 3, 4, 5, 6 सभी का result check करने का प्रॉसेस यही है।
VBU Semester Result Check Online
- VBU Result Check करने के लिए सबसे पहले Google Chrome या किसी अन्य वेब ब्राउज़र में आपको यूनिवर्सिटी का ऑफिसियल वेबसाइट www.vbu.ac.in ओपन करना है।
- उसके बाद नीचे स्क्रोल करने पर Recent Tabs के अंदर आपको Results के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने यूनिवर्सिटी द्वारा जारी B.A. M.A. एवं अन्य परीक्षाओं का semester result link आ जाएगा।
- आपने जिस प्रोग्राम का जो सेमेस्टेर परीक्षा दिया है, उसके दाईं तरफ़ Download icon पर क्लिक करना है। अब आपके सामने result pdf ओपन होगा, जहाँ पर आप अपने कॉलेज के नाम के नीचे अपना रोल नम्बर देख सकते हैं।
- इस प्रॉसेस से आपको सिर्फ़ यह पता चलेगा कि आपने परीक्षा पास किया है या नहीं?
- अगर आप VBU Semester Result के साथ ही marksheet भी देखना चाहते हैं, तो Results के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Click Here to Know Your Marks पर क्लिक करना है।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको Click here for result के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना Course Type, Semester, Stream सेलेक्ट कर Roll Number या Registration Number डालकर Get Result पर क्लिक करना है।
- और इस तरह आपका marksheet आपके सामने आ जाएगा, जिसे आप download करके रख सकते हैं या प्रिंट भी कर सकते हैं।
About Vinoba Bhave University in Hindi
Vinoba Bhave University is one of the oldest and most popular universities in Jharkhand. Established in the year 1992, it is headquartered at Hazaribag, the divisional headquarter of North Chhotanagpur division of the state of Jharkhand.
VBU is imparting post-graduate teaching and research in Physical Science, Life Science, Earth Science, Social Science, Humanities, Commerce, Technology and Medical Science. Beside 22 colleges are managed and maintained by the university, including St. Columbas College, Hazaribag one of the oldest and well established college in the Eastern India(Estd. 1899).
Seventy affiliated colleges are also imparting teaching up to undergraduate level in all the above mentioned subjects and in law, Education, Homeopathy and Ayurvedic Medicines. Every year, 900 B.Tech, 4000 graduate in the general courses, 550 graduates in professional and vocational courses and 500 post graduate including M.Tech. Degree are being awarded. Since its inception more than 400 Ph.D. degree have been awarded in all the above mentioned subjects, including technology.
इसे भी पढ़ें: E-Kalyan Scholarship Kaise Milta Hai?