दसवीं पास करने के बाद क्या करें? इससे भी बाद सवाल हमारे पास graduation के बाद आता है। पहले तो हमें लगता है कि किसी तरह graduation पूरा हो जाए, तो जीवन सफल हो जाएगा। लेकिन अभी तो कहानी शुरू ही हुई है? Post Graduation जैसे कि इसके नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि इसे ग्रैजूएशन के बाद किया जाता है। तो आइए जानते हैं कि PG यानी Post Graduation Kya Hota Hai? पोस्ट ग्रैजूएशन कैसे करें और इसके फ़ायदे क्या हैं?
Post Graduation Kya Hai?
Post Graduation एक ऐसा कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है। जब हम ग्रैजूएशन में पढ़ रहे होते हैं तो उसे Under Graduate (UG) Course कहते हैं, और ग्रैजूएशन के बाद जब हम MA/M.Com/M.Sc. करते हैं तो उसे Post Graduate (PG) Course कहा जाता है।
- पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) दो साल का कोर्स होता है।
- PG में आपको किसी खास विषय पर विशेष ज्ञान प्रदान किया जाता है जिससे आप उस विषय में मास्टर हो जाओ, इसलिए इसे मास्टर्स डिग्री भी कहते हैं।
- इसमें कई कोर्स एक-वर्षीय या दो-वर्षीय होते हैं। कई ऐसे भी कोर्स है जो तीन वर्षीय भी होते हैं।
Post Graduation ke liye Qualification
Post Graduation के लिए सबसे पहले तो आपको graduation पूरा करना होगा। और आपने जिस भी विषय में ग्रैजूएशन किया हो, उसमें आप कम-से-कम 55% marks से पास होने चाहिए।
PG में admission लेने के लिए आपको प्रवेश-परीक्षा भी देना पड़ सकता है। कई विश्वविद्यालय में आपके ग्रैजूएशन के मार्क्स के आधार पर भी admission हो जाता है। तो आप जिस भी university में दाख़िला लेना चाहते हैं, वहाँ से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
PG करने के फायदे क्या हैं?
- Post Graduates के पास एक ग्रेजुएट के मुकाबले ज्यादा job options होते हैं.
- कई ऐसे सरकारी नौकरी हैं जिसमें सिर्फ एक PG डिग्री धारक ही आवेदन कर सकता है।
- PG करने के बाद आपका ज्ञान किसी विषय पर और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
- इसके बाद आप teaching field में अपना करिअर बना सकते हैं क्यूंकी अब आपके पास एक विषय के ऊपर विशेष ज्ञान हो चुका है।
- PG के बाद आपके पास high salary वाली नौकरी मिलने की अधिक संभावना होती है।
पोस्ट ग्रेजुएशन में कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?
- M.A. – Master of Arts
- M.Sc – Master Of Science
- M.Com – Master of Commerce
- MBA – Master in Business Administration
- MCA- Master of Computer Application
- M.Tech – Master of Technology
- M.Arch – Master Of Architecture
- M.Com – Master of Commerce
- MBBS – Masters in Medical Science
- M.Ed. – Master of Education
- M.Des – Masters in Design
- M.J – Master in Journalism
- M.P.H – Master of Public Health
- M.Phil – Master of Philosophy
- M.D.S – Master of Dental Surgery