Telegram Kya Hai? टेलीग्राम एप्प से पैसे कैसे कमाएँ?

Whatsapp के जैसे कई सारे chatting apps हैं आज के समय में, लेकिन Telegram का अपना एक अलग एक जलवा है। कई सारे लोग सभी messaging apps को छोड़कर टेलीग्राम पर शिफ़्ट हो रहे हैं, क्योंकि इसके फ़ीचर्स ही अनोखे हैं। और आज हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं कि Telegram Kya Hai? और क्या आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं?

टेलीग्राम एप्प से आप अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं, चाहे text message send करना हो या audio & video सभी फ़ीचर के साथ video calling का भी ऑप्शन मिल जाता है। सबसे अच्छी बात कि यहाँ पर आप Channels & Groups बनाकर अनगिनत लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं और अगर थोड़ा business mindset लगाएँ तो online earning भी कर सकते हैं।

Telegram Kya Hai?

Telegram एक online messaging app है, जो Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इस App के माध्यम से आप अपने दोस्त या किसी से भी Online Chatting कर सकते हैं। इस App में आपको WhatsApp जैसी फीचर देखने को तो मिलेगी ही, लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि ये क्लाउड स्टोरेज पर आधारित है।

बहुत सारी मैसेजिंग एप ऐसे हैं जो हमारे Smartphone पर बाहुत ज्यादा डेटा स्टोर कर देते हैं, जिसके कारण हमें बार-बार डेटा को  डीलिट करना पड़ता है। इस एप में आप बहुत सारी ग्रुप चैनल्स से जुड़ सकते हैं। आप इसके जरिये 1.5 GB तक की फाइल को आसानी से शेयर सकते हैं।

Telegram App Security Features

  • Secret Chat: इस एप मे आपको Secret Chat की भी सुविधा मिल जाती है, जहाँ पर आप अपनी चैट को डीलिट भी कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो automatic delete भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक टाइम सेट करना होगा।
  • Password: इस एप पर आप password भी सेट कर सकते हैं, जिससे आपकी Security और भी मजबूत हो जाती है।
  • Encryption: आपको दूसरे messaging apps में encryption के 2 layers ही होते हैं, वहीं अगर हम Telegram की बात करें तो इसमे आपको 3 layer देखने को मिलता है जो इसे दूसरे की तुलना में और अच्छा बना देती है।

Telegram चैनल क्या है?

टेलीग्राम चैनल को आप WhatsApp Group के जैसा समझ सकते हैं। Telegram चैनल में आप न्यूज पढ़ सकते हैं इसके आलवे आप अच्छी अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पे आपको Researches Information Abridged form में प्राप्त होती है इसमे आपको Researching नहीं करना पड़ता है।  जिससे आपका समय ज़्यादा बर्बाद नहीं होता है।

Telegram में आपको दो प्रकार की चैनल देखने को मिलेगी।

  1. Public Channels
  2. Private Channels
  • Public Channels को आप आसानी से search कर के खोज सकते हैं जिसका एक यूजर नाम होता है बस आपको सर्च करना है ओर चैनल्स को join कर लेना है।
  • Private Channels उन Channels को कहा जाता है जो की साभी लोगों के लिए open नहीं होती है । इसे आप इंटरनेट पे खोज नहीं सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Twitter Trending Hashtags Check Kaise Kare?

Telegram से पैसे कैसे कमाए?

वैसे तो कई सारी तरीके है Telegram से पैसे कामने के लेकिन आज में आपको ऐसी विधि के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Earning App Sharing

बाहुत सारी Earning Apps ऐसे भी है जिसे आप शेयर कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जैसे की अगर आप किसी App की link अपने Telegram Channel पे शेयर करते हैं  और आपके लिंक से कोई भी  यूजर उस App को download करता है तो आपको उसके बदले कुछ पैसे मिलएगे।

Affiliate Marketing

आपको बाहुत सारी e-commerce website मिल जाएगी जिसका आप Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते हैं । जैसे की Flipkart, Amazon आदि। आपको बस किसी भी e-commerce की product की लिंक अपने telegram Channel पे शेयर करना होगा । यदि आपके लिंक से कोई भी यूजर product को खरीदता है तो उसका कुछ %  आपको Commission मिलता है। जिससे आपकी अच्छी खासी Income हो जाएगी।

Sponsorship 

कई सारी App ऐसे है  जो की अपनी App की Promotion के लिए आपको Sponsor करती है। उसके बदले आपको कुछ पैसे भी देती है तो आप sponsorship कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

Education Channel

अभी के समय में लगभग 80% Student Online पढ़ाई कर रहे है तो आप भी  Education Telegram Channel बना के आप भी Courses को सेल कर के भी  पैसे कमा सकते हैं।

Promotion

कई सारी Youtube Channel ऐसे भी है जिनक Subscriber कम होने के कारण वो अपना Channel Promote करना चाहते हैं। तो ऐसे में आप भी Promotion कर के  Telegram से पैसे कमा सकते हैं।

तो इन सभी  विधि से आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके Channel पे कम से कम 20k followers होना चाहिए। तभी आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: LinkedIn se Paise Kaise Kamaye?

Telegram vs Whatsapp in Hindi

मुझे आशा है कि अब आपको अच्छे-से समझ में आ गया होगा कि Telegram Kya Hai? यदि आप Whatsapp से इसकी तुलना करते हैं, तो दोनों के अपने-अपने फ़ायदे हैं। जहाँ पर data & security की बात आ जाती है, तो कई लोग आज के समय में टेलीग्राम को सेलेक्ट कर रहे हैं क्योंकि यहाँ पर आप अपनी पहचान बताए बगैर भी किसी चैनल/ग्रूप में जा सकते हैं।

इन दोनों में से, या फिर आपको कौन-सा messaging app सबसे ज़्यादा अच्छा लगता है, नीचे comment करके बता सकते हैं। अभी के लिए इतना ही, मिलते ही किसी और जानकारीपूर्ण पोस्ट के साथ। धन्यवाद!

Leave a Comment