AIR 1 Meaning in UPSC, JEE, NEET Exam: AIR Full Form All India Rank

जब भी UPSC सिविल सेवा परीक्षा, IIT JEE और NEET के results आते हैं, तो अख़बार और मीडिया में आप toppers को देखते होंगे जहाँ पर AIR 1, AIR 2 इस तरह लिखा होता है। और आज आप AIR Full Form के साथ-साथ यह जानने वाले हैं कि Exam Results me AIR ka Matlab Kya Hota Hai?

AIR Full Form

AIR का full form होता है All India Rank, और इससे आपको थोड़ा-बहुत पता लग रहा होगा कि यह पूरे भारत में सबसे बेहतर रैंक को दर्शाता है। उदाहरण के लिए जो IIT JEE परीक्षा होता है, उसमें पूरे भारत के छात्र-छात्राएँ बैठते हैं और उनमें से जो भी टॉप करता है वो All India Rank 1 यानी AIR 1 हो गया। इसी तरह पूरे भारत के परीक्षार्थियों में से आप कितने रैंक पर हैं, किस स्थान पर हैं, उसके हिसाब से आपका AIR निर्धारित होता है।

AIR यानी All India Rank पूरे भारत के परीक्षार्थियों में आपका कितना स्थान है, आपका रैंक दर्शाता है।

AIR 1 Meaning in UPSC

सिविल सेवा परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, और इसमें भी पूरे भारत के लोग बैठते हैं। जॉब UPSC aspirant सभी में से सबसे अधिक मार्क्स लाता है, वो तो पूरे भारत का टॉपर हो गया इसलिए उसका रैंक AIR 1 होता है। इसी प्रकार आपका जितने नम्बर पर आएँगे, आपका भी All India Rank उस हिसाब से होगा।

UPSC Civil Services Examination 2021 में श्रुति शर्मा All India Rank 1 प्राप्त की हैं। उनका AIR 1 रैंक इसलिए मिला क्योंकि पूरे भारत से जितने भी लोग इस परीक्षा को दिए थे, उस सभी में से श्रुति शर्मा जी का सबसे अधिक अंक है। इसी तरह अंकिता अग्रवाल AIR 2 रैंक लाई हैं, और गामिनी सिंगला AIR 3 और यह जो All India Rank है वो यह दर्शाता है कि पूरे भारत में आप कहाँ पर हैं, आपकी क्या रैंक है?

इसे भी पढ़ें: IAS Officer Kaise Bane? UPSC Preparation Tips

Leave a Comment